इस चेहरे के पौधे को
सींचते रहना मुस्कानों के पानी से,..
बहारों के इंतज़ार में कहीं ये न हो ...
इसकी खुशबुएं सिमटी ही रह जायें
......
क्योंकि बाकी बातें अपनी जगह है...
क्योंकि बाकी बातें अपनी जगह है...
पर ये पौधा जब खुल के, लहराकर
खुद की जिंदगी पर इतराता है न....
खुद की जिंदगी पर इतराता है न....
सच मानो ...
वक्त की ये धूप सजदे में झुक जाती है ..
जिंदादिली की हवाएं तड़प जाती है उसे छूकर गुजरने को
वक्त की ये धूप सजदे में झुक जाती है ..
जिंदादिली की हवाएं तड़प जाती है उसे छूकर गुजरने को
गुमनामियों की बारिश जड़ों तक जाकर क़दमों पे सर रख देती है...
...
कभी मुस्करा के देखना .,सिर्फ अपने लिए
बिना किसी शर्त ,बिना किसी वजह के ...
...
कभी मुस्करा के देखना .,सिर्फ अपने लिए
बिना किसी शर्त ,बिना किसी वजह के ...
पता चल जायेगा ....
मैं क्यों हमेशा कहता था...
''मुस्कराते रहना''.....||
मैं क्यों हमेशा कहता था...
''मुस्कराते रहना''.....||
-अनजान पथिक
No comments:
Post a Comment